हिन्दुओ यह है यूपी के अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी ने तो साफ-साफ कह दिया कि वह वक्फ बोर्ड के समर्थन में है वह वक्फ बोर्ड को और ताकत देना चाहती है
यानी समाजवादी पार्टी चाहती है कि हिंदुओं के मकान जमीन खेत कालेज यूनिवर्सिटी मंदिर पूरे के पूरे गांव वक्फ बोर्ड हड़पता रहे उसे और ताकत दिया जाए
यूपी के हिंदुओं याद रखना तुम्हारा एक गलत वोट तुम्हारे पुरखों की पुश्तैनी जमीन खत्म कर देगा तुम्हारे हाथ से छीन लिया जाएगा तुम्हारे आने वाली पीढ़ियां तुम्हें जिंदगी में कभी माफ नहीं करेंगे
समाजवादी पार्टी अगर वक्फ बोर्ड के समर्थन में है तो ऐसी पार्टी को वोट देना मतलब हिंदू अपनी ही बर्बादी खुद लिख रहा है
