देश के सारे हिंदू मकान मालिक और बिल्डर आंखों में तेल डालकर ये लेख जरूर पढ़ लें

0
आज कल पूरे देश में वक्फ बोर्ड पर बहस हो रही है । 
आज तक के कार्यक्रम हल्ला बोल में भी कई हफ्तों से वक्फ बोर्ड पर ही बहस हो रही है । 
मैंने इन बहसों को बहुत ध्यान से सुना है । 

आज तक की न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप का एक तथ्य काफी डराने वाला है । 
7 दिसंबर 2024 को शाम 6 बजे हल्ला बोल की डिबेट में अंजना ओम कश्यप ने आज तक की रिसर्च पढ़ते हुए कहा कि सूरत में एक हाउसिंग सोसायटी में एक मुस्लिम मकान मालिक-फ्लैट मालिक ने अपना घर वक्फ को दान कर दिया । 
इसके फौरन बाद वहां बड़ी तादाद में मुसलमानों की भीड़ आकर नमाज पढ़ने लगी और इस तरह पूरी हिन्दू बहुल सोसयटी में दहशत फैल गई । 
यही नहीं वक्फ बोर्ड उस जमीन के अलावा आसपास की जमीन की भी डिमांड करने लगा । 

ये बहुत डरा देने वाला खुलासा है । 
इसका मतलब बिलकुल साफ है कि अगर आपके पड़ोस में कोई मुस्लिम व्यक्ति रहता है और वो अचानक अपनी संपत्ति वक्फ के नाम कर दे तो एक हफ्ते के अंदर अंदर हिंदुओं के तंबू उस इलाके से उखड़ने लगेंगे क्योंकि नमाज वहां शुरू हो जाएगी । 

ऐसी स्थिति में तमाम हिंदू मकान मालिकों, फ्लैट मालिकों और बिल्डरों से अनुरोध है कि वो अपनी सोसायटी को हिंदू युक्त और मुस्लिम मुक्त बनाने पर जोर दें । 

बहुत सारी सोसायटी चलाने वाले हिंदू ग्रुप्स हैं वो इस बात का ध्यान रखें कि अगर वो एक भी मुसलमान को फ्लैट या मकान बेचते हैं और अगर एक भी फ्लैट या मकान वक्फ हो गया तो उनकी पूरी बिल्डिंग, सोसायटी और कॉलोनी, यानी अरबों की संपत्ति चंद सेकेंडों में मिट्टी में मिल जाएगी । 

इस वीडियो में और भी महत्वपूर्ण संदेश है...


ये लेख लिखने की वजह से मुझे बहुत धमकियां मिल रही हैं । लेकिन मैं अपने धर्म की रक्षा के लिए संकल्प बद्ध हूं । 
आप भी हो जाइए । 
और अपने देश को वक्फ के भूमाफिया से बचाइए । 
स्थितियां बहुत गंभीर हैं।

लेखक
अवधेश प्रताप सिंह 
कानपुर उत्तर प्रदेश,
फोन नंबर, 9451221253

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !