'माहम्मद आजम दुबें, नौशाद अहमद पांडे
यूपी में मुसलमानों को याद आए अपनें पुरखे और गोत्र
नाम के आगे लगा रहे Hindu टाइटल
यूपी में मुसलमानों को अपने पुरखे और गोत्र याद आने लगे हैं,जौनपुर के एक गांव में वहां रहने वाले मुसलमान अपने नाम के
आगे हिंदू टाइटल लगा रहे हैं. @ZEENEWS से बातचीत में
मुसलामानों ने बताया कि किसी ने अपना नाम मोहम्मद आजम दुबे, तो किसी नौशाद अहमद पांडे रख लिया, ऐसा करने के
पीछे वो वजह बता रहे हैं कि उनके पुरखे ब्राह्मण थे
और अपनी विरासत को याद करने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया.
परिवार के बाकी शख्स मुस्लिम नाम ही रख रहे हैं लेकिन एक शख्स हिंदू टाइटल लगा रहा है.
इस गांव के लोग भगवान राम की पूजा भी करते हैं और गाय माता की सेवा भी?

